हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बीर-बिलिंग से उड़ान भरने वाली 27 वर्षीय कनाडाई पैराग्लाइडर मेगन एलिजाबेथ रॉबर्ट्स की धौलाधार की पहाड़ियों में सोलो क्रैश के दौरान मौत हो गई।
बैजनाथ।
धौलाधार की दुर्गम पहाड़ियों से हेलीकॉप्टर से निकाला गया शव
मेगन ने 18 अक्टूबर को बीर-बिलिंग से उड़ान भरी थी और दो दिन बाद उनका शव त्रियुंड के ऊपर धौलाधार की पहाड़ियों में बरामद हुआ। सूचना मिलते ही बैजनाथ और मैक्लोडगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जटिल इलाके को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शव को हेलीकॉप्टर के माध्यम से घटनास्थल से निकाला और उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पोस्टमार्टम के बाद बॉयफ्रेंड को सौंपा गया शव
अस्पताल में कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें मृतका के बॉयफ्रेंड जेरेड विलियम फ्रेडरिक ओलिफ की उपस्थिति रही। पुलिस ने उनके और अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए, जिनसे पुष्टि हुई कि मेगन की मृत्यु सोलो क्रैश के कारण हुई थी। कनाडाई दूतावास को भी घटना की सूचना दी गई।
बीड़ में हुआ अंतिम संस्कार, साथी पायलटों ने दी विदाई
बीर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अनुरोध पर मेगन का अंतिम संस्कार बीड़ में ही किया गया। स्थानीय रेस्क्यू टीम के सदस्य सुरेश ठाकुर और रणविजय ने बताया कि महिला पायलट की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





