HNN / चंबा
जिला चंबा की ग्राम पंचायत पल्यूर में दो गुटों के बीच हो रही लड़ाई झगड़े में हस्तक्षेप करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। व्यक्ति जैसे ही मामले को शांत करवाने लगा तो उल्टा लोगों ने उसकी धुनाई कर डाली जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में व्यक्ति के परिजन उसे प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले आए। यहां सिटी स्कैन के लिए घायल को नूरपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार घायल आयूब दूध बेचने का काम करता है। वह रोज की तरह शहर की ओर दूध बेचने जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसने देखा कि गांव में दो लोग लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान आयूब जैसी ही विवाद को सुलझाने के लिए उनके पास गया तो वह मौजूद अन्य गुट के आधा दर्जन लोगों ने आयूब की धुनाई कर डाली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर एसपी अरुण कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group