HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई में बसों के औचक निरीक्षण में बिना टिकट सवारियां ढोने व कैश की गड़बड़ी करने पर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने परिचालक को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्रीय प्रबंधक व उनकी टीम ने निगम की बसों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक व उनकी टीम को बैग में रखे कैश व इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन की रिपोर्ट में कमी पाई गई।
निगम पदाधिकारियों को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि सवारियों को टिकट नहीं दिए जा रहे हैं। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट व यातायात प्रबंधक नवीन शर्मा ने दो टीमें गठित की। इस दौरान निगम की पांवटा से कांडी क्याना जा रही (HP18B-9784) बस का निरीक्षण करने पर दो सवारियां बिना टिकट के पाई गई। वहीं, पांवटा से जोंग जा रही बस (HP18B-1492) का निरीक्षण जियूनल में किया गया, जिसमें तीन यात्री बिना टिकट के पाए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
निरीक्षण के दौरान परिचालक देवेंद्र ने सवारियों को उकसा कर कार्यवाही में बाधा उत्पन्न की। कामयाब न होने पर वह टिकट मशीन और कैश बैग को छोड़कर वहां से फरार हो गया। बैग निरीक्षण करने पर 9172 रुपए कम पाए गए। क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट ने बताया कि परिचालक देवेंद्र को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group