HNN/ ऊना
सदर थाना ऊना के तहत कोटला खुर्द में दो भाइयों द्वारा बिजली कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है। उक्त कर्मचारी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाए जाने की गुहार लगाई गई है। वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर दोनों भाइयों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में बिजली विभाग उप मंडल नंबर-1 ऊना सैक्शन रैन्सरी में बतौर लाईनमैन कार्यरत कमलदेव निवासी टक्का ने बताया कि कोटला खुर्द गांव में वह कमल किशोर के घर का कनेक्शन चैक कर रहा था। इसी दौरान दो सगे भाइयों राहुल व अंकुश ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इतना ही नहीं लाइनमैन के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था जिससे आरोपियों ने धक्का-मुक्की और मारपीट की। जिसके बाद दोनों किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे और पुलिस थाना में दोनों भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। एसपी ऊना अर्जित सेन ने पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group