लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में माथा टेकने पहुंचे दस हजार श्रद्धालु

SAPNA THAKUR | Dec 20, 2021 at 10:48 am

HNN/ हमीरपुर

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लगना शुरू हो गए थे। सुबह से लेकर शाम तक तकरीबन 10000 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर हाजिरी लगाई।

बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ सहित स्थानीय श्रद्धालु बाबा के दर पर शीश नवाने पहुंचे। श्रद्धालुओं को यहां लंगर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। बड़सर एसडीएम शशि पाल शर्मा ने कहा कि बीते दिनों की अपेक्षा इस रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिला है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841