लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बस हादसे का बड़ा खतरा टला : 30 से ज्यादा यात्रियों की बची जान

NEHA | 6 सितंबर 2024 at 11:23 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) की एक बस सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। धर्मपुर डिपो की यह बस धर्मपुर से मढ़ी से बल्याणा जा रही थी, जबअचानक से बस की एंड रोड़ खुल गई। गनीमत यह रही कि चालक ने बस को रोक दिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

यह हादसा एनएच 03 पर हुआ। यदि यह रोड़ सम्पर्क मार्ग पर टूट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि वहां से आगे एक किलोमीटर तक सीधी उतराई है। वहां बस को रोकना मुश्किल हो सकता था। हादसे के समय बस में करीब तीस से ज्यादा सवारियां सफर कर रही थीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बस में सफर कर रही सवारियों ने बताया कि इस रूट पर जो बसें भेजी जाती हैं, वो हर तीसरे- चौथे दिन खराब हो जाती हैं। लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार व परिवहन निगम से धर्मपुर डिपो की खटारा बसों को बदलकर नई बसें भेजने का आग्रह किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]