HNN/ऊना
जिला ऊना में उपमंडल हरोली के तहत एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जहां बस से उतरते वक्त 12 वर्षीय स्कूली छात्र नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रिदम पुत्र जगदेव सिंह उर्फ टानू निवासी वार्ड नंबर 2 गांव लोअर पंजावर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिदम हर रोज की तरह बढ़ेड़ा राजपुतां गया हुआ था। इस दौरान स्कूल से घर वापस आते समय पंजावर बस स्टैंड पर बस से उतरते हुए वह नीचे गिर गया और बस का पिछला टायर छात्र के ऊपर से गुजर गया।
हादसे में रिदम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस चालक मदन निवासी अंबोटा व परिचालक सचिन निवासी कठियाडी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। डीएसपी हरोली मोहन रावत द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।