लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने पकड़ी अफीम, दो धरे

SAPNA THAKUR | Mar 1, 2022 at 12:06 pm

HNN/ बद्दी

बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने अफीम की एक बड़ी खेप सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। उक्त दोनों आरोपियों से पुलिस ने 880 ग्राम अफीम मौके से बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम मंधाला पंचायत की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मौजूद थी।

इस दौरान गुरपाल पुत्र महलुलाल निवासी गांव शेरगंज बिचरैया डॉ. सिकरौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश (40)और खुशपाल पुत्र मुन्ना लाल (22) वहां से गुजर रहे थे जिन्हे पुलिस ने जाँच के लिए रुकवाया। जब पुलिस द्वारा दोनों की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 880 ग्राम अफीम बरामद हुई।

डीएसपी बद्दी साहिल अरोड़ा ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841