HNN/ काँगड़ा
जिला के चंबी खड्ड में एक युवक को खड्ड में जाकर बजरी लाना महंगा पड़ गया। हुआ यूँ कि रेहलू गांव का रहने वाला युवक ट्रैक्टर में बजरी लेने गया। इस दौरान वापिस आते वक्त भारी बारिश होने के कारण चंबी खड्ड उफान पर आ गया। ऐसे में बजरी से लदा ट्रैक्टर खड्ड में ही फंस गया और युवक की जान खतरे में पड़ गई। पानी को बढ़ता देख युवक भी खुद घबरा गया और जान बचाने के लिए ट्रैक्टर पर चढ़ गया।
वहीँ, स्थानीय लोगों ने जब युवक को खड्ड में फंसा हुआ देखा तो उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया। लोगों ने युवक को कड़ी मशक्कत कर रस्सियों के सहारे खड्ड से बाहर निकाला। वहीँ, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जोकि वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ा हुआ है और खड्ड में पानी के बीच बुरी तरह फंसा हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group