HNN/ ऊना
राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में 2024-25 नए सत्र का आरंभ होने जा रहा है। प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थी प्रवेश के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर 3 जून से 15 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं। बीए, बीएससी, बी कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को फॉर्म भरकर महाविद्यालय में जमा करवाने होंगे।
उन्होंने कहा कि पहली मेरिट आधारित सूची 16 जुलाई दोपहर एक बजे सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी। 19 जुलाई तक विद्यार्थी अपनी फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते हैं। दूसरी सूची 20 जुलाई 11 बजे सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी।
विद्यार्थी उसी दिन शाम 5 बजे तक अपनी फीस जमा करवा दें। द्वितीय वर्ष तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थी 6 जून से 15 जुलाई तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। 22 जुलाई को ओरिएंटेशन होगा तथा 23 जुलाई नियमित रूप से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे महाविद्यालय बंगाणा में प्रवेश लेकर अपने उज्जवल भविष्य की नींव रखें।