लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

फीडर किए जाने हैं सही इसीलिए नाहन और इन जगह 4 तारीख को नहीं होगी बिजली……

Ankita | Sep 1, 2023 at 2:29 pm

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार यानि 4 सितंबर को पावर कट लगने जा रहा है। इस बारे में विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल-2 ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 33केवी गिरीनगर नाहन लाइन व 33केवी/11केवी सब-स्टेशन दो-सडका तथा वहाँ से निकलने वाले सभी 11केवी फीडरों पर आवश्यक मुरम्मत का कार्य किया जाना है। ऐसे में उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।

उन्होंने बताया कि नाहन शहर और उसके आस पास के सभी क्षेत्र जैसे कि शम्भुवाला, बनकला. सतीवाला, बोहलियों, मातरभेडों, कटासन, उत्तमवाला, नेहरला, चासी, सुरला, महीधार धारक्यारी, जाब्बल का बाग जमटा, रामाधोण, पंजाहल, धगेडा, आमवाला, सैनवाला, बोगरिया इत्यादि समस्त क्षेत्रों में विद्युत आपुर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तथा कार्य आपुर्ति तक बाधित रहेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841