लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्री मानसून का पर्यटन कारोबार पर पड़ रहा असर, घटे सैलानी

SAPNA THAKUR | Jun 22, 2022 at 2:33 pm

HNN/ मनाली

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों सैलानियों की संख्या में पहले के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि प्री मानसून के चलते प्रदेश ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए मई-जून में सैलानी हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं परंतु बाहरी राज्यों में भी इन दिनों तापमान में गिरावट आई है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बारिश होने से आपदाओं का खतरा भी रहता है। ऐसे में अब पर्यटन नगरी मनाली में पहले के मुकाबले पर्यटक कम पहुंच रहे हैं। होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है कि प्री मानसून की दस्तक का असर पर्यटन कारोबार पर पड़ने लगा है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह पर्यटन नगरी मनाली में आने वाले पर्यटकों की संख्या में 40 फीसदी की गिरावट आई है।

होटल पिछले सप्ताह 80 से 90 फीसदी तक पैक थे परन्तु अब इसकी संख्या घटकर 60 से 70 फीसदी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों के लिए होटलों में बुकिंग चल रही है तथा मौसम साफ होते ही एक बार फिर यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841