HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 3 आईएएस के विभागों में फ़ेरबदल और अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। बता दे कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पहले प्रधान सचिव जेसी शर्मा सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर अब सुभाषीश पांडा को इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वही, प्रधान सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आरडी नजीम को प्रधान सचिव परिवहन और रोपवे एंड रैपिड प्रणाली विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्य सरकार ने प्रधान सचिव शहरी विकास देवेश कुमार को प्रधान सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दे कि सुभाषीश पांडा वर्तमान में सलाहकार आधारभूत ढांचा और पर्यटन के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही उन्हें प्रधान सचिव लोक निर्माण, आबकारी एवं कराधान और सूचना एवं जनसंपर्क का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





