लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों पर ट्रांसगिरी के 3 छात्रों को प्रोविजनल एसटी प्रमाण पत्र जारी

Ankita | Nov 30, 2023 at 11:49 am

HNN/ शिलाई

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट शिमला के आदेशों के बाद बुधवार देर शाम को जिला सिरमौर की ट्रांसगिरी तहसील कमरऊ तथा शिलाई में तीन छात्रों के प्रोविजनल एसटी प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। तीनों छात्रों को यह प्रमाण पत्र जेईई एंट्रेंस एग्जाम 2024 की लिए जारी किए गए हैं। हाईकोर्ट के आदेशों में बुधवार शाम 5:30 बजे तक यह प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए थे।

हाईकोर्ट ने यह आदेश बुधवार दोपहर बाद जारी किए थे। बता दें कि जेईई मैंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 नवंबर है, जिसके चलते हाईकोर्ट ने अभ्यर्थी आर्यन तोमर, ज्योति ठाकुर व अनुराग सिंह को जिला सिरमौर के उपायुक्त को तत्काल प्रोविजनल एसटी प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे।

जिसके बाद देर शाम को तहसीलदार शिलाई व कमरऊ ने इन छात्रों को प्रमाण पत्र जारी कर दिए। जारी किए के प्रमाण पत्रों पर हाईकोर्ट के निर्देश तथा शर्तों का हवाला दिया गया है। वहीं’ शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर तीन छात्रों को एसटी प्रमाण पत्र जारी होने पर खुशी जाहिर करते हुए इन प्रमाण पत्रों को वायरल किया है।

उधर, जब इस संदर्भ में जिला सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने तीनों छात्रों को हाई कोर्ट के आदेशों के बाद प्रोविजनल एसटी प्रमाण पत्र जारी करने की पुष्टि की।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841