लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 17 एचएएस अधिकारियों के तबादले, कई अहम पद प्रभावित​

Shailesh Saini | 26 नवंबर 2025 at 8:59 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला​

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) काडर के 17 अधिकारियों को इधर से उधर किया है। धर्मशाला रवाना होने से ठीक पहले सरकार ने इन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए, जिससे कई महत्त्वपूर्ण उपमंडलों और राजस्व पदों पर नई नियुक्तियाँ हुई हैं।​

प्रमुख तबादले और नई जिम्मेदारियाँ​इस फेरबदल में, एसडीएम सिविल कोटली असीम सूद को बदलकर आरटीओ फ्लाइंग स्क्वॉयड, कांगड़ा में तैनाती दी गई है, जहाँ वह मनीष कुमार सोनी को भारमुक्त करेंगे।​अभिषेक बरवाल, जो सहायक आयुक्त राजस्व एवं तहसीलदार कल्पा के पद पर थे, उन्हें अब एसडीएम सिविल कोटखाई की जिम्मेदारी मिली है।​

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नियुक्ति का इंतजार कर रहीं कुनिका अक्कर को एसडीएम सिविल कम परियोजना निदेशक डीआरडीए, केलांग के पद पर तैनाती मिली है।​सहायक आयुक्त राजस्व एवं तहसीलदार चंबा सदर, दीक्षित राणा को एसडीएम सिविल कोटली लगाया गया है।​एसडीएम चच्योट के पद पर देवीराम की जगह विचित्र सिंह को एसडीएम बालीचौकी से स्थानांतरित कर तैनात किया गया है, जबकि देवीराम अब एसडीएम चच्योट की जिम्मेदारी संभालेंगे।​

नियुक्ति के इंतजार में रहे राजेश कुमार को एसडीएम भरमौर और चेतन चौहान को एसडीएम चुराह के पद पर तैनाती दी गई है।​

छुट्टी और अन्य स्थानांतरण​फेरबदल में कुछ अधिकारियों को अवकाश पर भेजने की भी मंजूरी दी गई है:

​एसडीएम केलांग आकांक्षा शर्मा को मातृत्व अवकाश (Meternity Leave) दिया गया है।​एसडीएम कोटखाई मोहन लाल को स्टडी लीव (Study Leave) पर जाने की मंजूरी मिली है।​

इसके अलावा, सहायक आयुक्त एवं तहसीलदार संधोल विपिन कुमार और सहायक आयुक्त एवं तहसीलदार इंदौरा अमनदीप सिंह को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

सहायक आयुक्त एवं तहसीलदार परागपुर चिराग शर्मा को सहायक आयुक्त उपायुक्त हमीरपुर के साथ लगाया गया है। सहायक आयुक्त एवं तहसीलदार पूजा अधिकारी भी कार्मिक विभाग, शिमला में रिपोर्ट करेंगी।​

अन्य महत्त्वपूर्ण स्थानांतरणों में प्रवीण कुमार (तहसीलदार कल्पा), अंशु चंदेल (खुडियां), कार्तिकेय शर्मा (जुन्गा), डॉ. अभिषेक सिंह ठाकुर (संगड़ाह), और बबिता धीमान (सहायक आयुक्त राजस्व एवं तहसीलदार रामशहर) शामिल हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]