लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनेंगे चार वर्षा जल संग्रहण तालाब- उपायुक्त

PRIYANKA THAKUR | 12 फ़रवरी 2022 at 1:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / चंबा

उपायुक्त डीसी राणा ने ज़िला के सभी ग्रामीण विकास खंडों के तहत वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान पंचायत स्तर पर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लिए तैयार किए जाने वाले शेल्फ में जल संरक्षण से संबंधित कार्यों, आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण और एक साल पांच काम के लिए विशेष प्राथमिकता रखने को कहा है।

उपायुक्त ने समस्त खंड विकास अधिकारियों से ग्राम पंचायत स्तर पर क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप विकासात्मक योजनाओं के साथ जल संरक्षण कार्यो , दो मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण , एक साल पांच काम के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के शेल्फ व 14वां और 15वां वित्त आयोग में अभिसरण सहित सम्मिलित करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त ने यह भी कहा है कि विगत कुछ वर्षों के दौरान ज़िला चंबा में जलवायु परिवर्तन होने के कारण कम बारिश और बर्फबारी के आंकड़ों के दृष्टिगत आने वाले समय के दौरान पेयजल और सिंचाई  सुविधा की निर्वाध उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाना अति आवश्यक है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम चार वर्षा जल संग्रहण तालाब का निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

डीसी राणा ने खंड विकास अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर जल संरक्षण से संबंधित कार्यों के अतिरिक्त  आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण और एक साल पांच काम के अंतर्गत पंचायत स्तर पर पांच बड़ी विकासात्मक की  योजनाओं को शेल्फ में शामिल करने के निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं के  प्रतिनिधियों  से भी आग्रह किया है कि वे  विभिन्न विकासात्मक कार्यो की रूपरेखा तय करने में जल संरक्षण कार्यो,आंगनबाड़ी केंद्र भवनों ,एक  साल पांच काम को अधिमान दें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें