लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी अपने घर व कार्य स्थल पर सम्मान के साथ फहराएंगे तिरंगा-ज़फ़र इकबाल

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jul 31, 2022

HNN / सोलन

जिला सोलन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन ठोडो ग्राउंड में परंपरागत रूप से आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने विभिन्न विभागों की ओर से आयोजन के संबंध में पूर्ण किए जाने वाली तैयारियों व प्रबंधों के बारे में कर्मचारी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट आदि की रिहर्सल, स्टेज व आंगतुकों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई व सजावट, झंडे, साज सज्जा, पारितोषिक वितरण संबंधी कार्यों की तैयारी संबंधित विभाग व अधिकारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। ज़फ़र इकबाल ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी श्रृंखला में केंद्र सरकार द्वारा आगामी 13 से 15 अगस्त 2022 तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा को प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी द्वारा अपने घर, कार्यस्थल पर सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें कार्यक्रमों के माध्यम से आज़ादी की गाथा को भी विशेष तौर पर लोगों को जानकारी दी जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841