HNN/ किन्नौर
जिला किन्नौर के रक्षम में एक युवक की पैर फिसलने से खाई में गिरकर मृत्यु हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शशि कपूर (31) पुत्र दिगंबर सिंह नेगी गांव छितकुल तहसील सांगला जिला किन्नौर अपने घर छितकुल जा रहा था। इसी दौरान अचानक ही उसका पांव फिसल गया जिस कारण वह अनियंत्रित होकर बास्पा नदी के किनारे जा गिरा।
गिरने के कारण युवक बुरी तरह से घायल हुआ तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद जब लोगों ने युवक को बास्पा नदी किनारे गिरा हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना सांगला को दी गई। सूचना मिलते ही सांगला से थाना प्रभारी अनिल कुमार की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को खाई से बाहर निकाला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि पुलिस टीम को शव को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि गिरने के कारण एक युवक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group