HNN/ शिमला
पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है। आज फिर तेल के दाम में अस्सी पैसे का इजाफा हुआ है। नौ दिन में आठवीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है जिससे लोगों पर महंगाई की मार पड़ गई है। अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 6 रुपये 40 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
बड़ी बात यह है कि कंपनियां रुपए में नहीं बल्कि पैसे में रोजाना दाम बढ़ा रही है। कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे, डीजल 73 पैसे व स्पीड पेट्रोल 75 पैसे बढ़ाए गए हैं। वीरवार को पेट्रोल सामान्य के दाम 101.13 रुपये, डीजल 85.43 रुपये, पेट्रोल स्पीड 103.67 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं।