लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पूर्व सैनिक बाबूराम चौहान ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय में दिया 1 लाख एक सौ एक रुपए का सहयोग

Published ByAnkita Date Jan 27, 2024

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद क्षेत्र के गांव बनाह की सैर के पूर्व सैनिक बाबू राम चौहान ने गणतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित समारोह के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में एस डी एम सराहना के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोश हेतु 1 लाख एक सौ एक रुपए की सहयोग राशि भेंट की।

भारतीय सेना में 1965 तथा 1971 के दोनो युद्ध में मातृभूमि हेतु जंग लड़ने वाले बाबू राम चौहान ने लगभग 22 वर्षो तक देश की सेवा की तथा सेवानिवृति के उपरांत अपनी पेंशन से निरंतर विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से समाज सेवा में योगदान दे रहे है।

85 वर्षीय बाबू राम चौहान इस से पूर्व भी उदयपुर राजस्थान के हिरणमागरी स्थित नारायण सेवा संस्थान में 35 विशिष्ट सक्षम बच्चों के ऑपरेशन हेतु सहयोग राशि दे चुके है तथा पिछले वर्ष राजकीय उच्च विद्यालय बनहा की सेर में अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती सुगना देवी की स्मृति में टेबल टेनिस हाल हेतु अतिरिक्त 1 लाख रुपय की सहयोग राशि दे चुके है।

बाबूराम चौहान के सभी स्पूत्र एवम् स्पुत्रियां सुशिक्षित तथा व्यवसायिक रूप से सक्षम है तथा बाबू राम जी का विचार है कि सामाजिक तथा आर्थिक रूप से सक्षम लोगो को पारिवारिक उत्तरदायित्व के अतिरिक्त समाजसेवा तथा राष्ट सेवा में भी यथासंभव सहयोग हेतु आगे आना चाहिए।

एसडीएम पच्छाद डॉक्टर संजीव धीमान तथा तहसीलदार पच्छाद विपिन वर्मा ने बाबूराम चौहान की इस पुनीत कार्य हेतु सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर पूर्व सैनिक की समाज सेवार्थ यह पहल समाज के अन्य लोगो को भी राष्ट्र तथा समाज सेवा हेतु प्रोत्साहित करेगी ।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841