लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पूर्ण हो चुके विकास कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना करे सुनिश्चित

PARUL | Sep 26, 2024 at 4:32 pm

HNN/बिलासपुर

प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की समीक्षा बैठक एडीसी डा0 निधि पटेल की अध्यक्षता में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि जिले में 25 गांव प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित किये गये हैं। उन्होंने समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गांवों मे विकास कार्य पूर्ण हो चुके है उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें।

इसे अतिरिक्त उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि जो कार्य आरम्भ नही किये गये है वे कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किये जाएं, ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके ।इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी कमल कांत ने जिले में प्रधानमन्त्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सम्बधित पंचायतों के प्रधान तथा अन्य उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841