Himachalnow / नाहन
वर्दी पहनने का सपना लेकर 800 में से 600 महिला अभ्यर्थियों ने दिखाया दम
पुलिस भर्ती प्रक्रिया का शुभारंभ
जिला पुलिस लाइन नाहन में मंगलवार से पुलिस विभाग में आरक्षी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। सैकड़ों महिला अभ्यर्थी खाकी वर्दी पहनने का सपना लेकर भर्ती स्थल पर पहुंचीं। यह भर्ती प्रक्रिया 11 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगी। पहले तीन दिन यानी 14 फरवरी तक महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापदंड परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 15 फरवरी से 20 फरवरी तक पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भर्ती प्रक्रिया का संचालन
इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन पुलिस उप महानिरीक्षक गुरु देव शर्मा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। नाहन के ऐतिहासिक चौगान और चम्बावाला मैदान में मंगलवार को सैकड़ों महिला अभ्यर्थियों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया।
पहले दिन की परीक्षा में कितने अभ्यर्थी हुए सफल ?
एस.पी. सिरमौर एन.एस. नेगी के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 814 महिला अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 600 ने परीक्षा में भाग लिया।
शारीरिक प्रवीणता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा में कुल 600 महिला अभ्यर्थियों में से 165 ने सफलता प्राप्त की, जबकि 434 अभ्यर्थी परीक्षा पास करने में असफल रहीं।
चोटिल महिला अभ्यर्थी को मिलेगा दूसरा मौका
भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक महिला अभ्यर्थी चोटिल हो गई, जिसे विशेष अवसर दिया जाएगा ताकि वह आगे की परीक्षा में भाग ले सके और भर्ती प्रक्रिया में अपनी दावेदारी रख सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group