लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

माजरा थाना पुलिस ने दूल्हा दुल्हन को ₹500 के चालान से दी नसीहत

Shailesh Saini | 21 फ़रवरी 2023 at 5:42 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एमवी एक्ट का किया उल्लंघन नंबर प्लेट की जगह दूल्हा दुल्हन का नाम

HNN /नाहन

सड़क पर सुरक्षा को लेकर इन दिनों सिरमौर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। मंगलवार को nh-07 पांवटा की ओर शहीद स्मारक के पास माजरा पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस कर्मचारियों का मुख्य उद्देश्य बगैर हेलमेट, सीट बेल्ट तथा अन्य मोटर व्हीकल अभी नियमों के उल्लंघन के तहत कई चालान किए गए।

असल में सिरमौर पुलिस के संज्ञान में यह जानकारी आ रही थी कि अन्य राज्यों से आने वाली बारात की गाड़ियों में दूल्हा दुल्हन की गाड़ी बगैर नंबर के आती है। जिसको लेकर कुछ प्रबुद्ध लोगों ने पुलिस को इसकी इत्तला भी दी थी।

मंगलवार दोपहर बाद जैसे ही माजरा थाना पुलिस के द्वारा nh-07 पर सड़क सुरक्षा नाका लगाया गया था तो उसी दौरान एक बगैर नंबर की वरना कार बगैर नंबर प्लेट के काबू में आ गई।

पुलिस कर्मियों के द्वारा गाड़ी को रुकवाया गया तो देखा कि नंबर प्लेट के ऊपर दूल्हा-दुल्हन का नाम आगे और पीछे लगाया गया था। पुलिस कर्मियों के द्वारा पहले उन्हें एक्ट के उल्लंघन के बारे में बताया। यही नहीं दूल्हा दुल्हन को नसीहत देते हुए पुलिस के द्वारा एमबी एक्ट के तहत ₹500 का जुर्माना भी किया गया।

बड़ी बात तो यही रही कि पुलिस कर्मियों के द्वारा ना केवल चालान करना मुख्य उद्देश्य था बल्कि लोगों को जीवन के महत्व को समझाते हुए दो पहिया वाहन पर डबल हेलमेट तथा फोर व्हील चलाने वालों को सीट बेल्ट और स्पीड लिमिट आदि के बारे में भी जागरूक किया गया।

वही एसएचओ माजरा थाना गुरमेल सिंह ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा की सड़क सुरक्षा को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट का बिल्कुल भी उल्लंघन ना करें। यही नहीं उन्होंने कहा कि दूल्हा दुल्हन की गाड़ी पर यदि नंबर प्लेट के ऊपर दूल्हा दुल्हन के नाम की नंबर प्लेट होगी तो जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है जिसे रिवाज नहीं बनाया जा सकता।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]