HNN / पांवटा
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने छापामारी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार पांवटा में राजबन पुलिस की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान जब टीम राजबन टेम्पू यूनियन के पास पहुंची तो उन्हें कुछ अजीब सी आवाजे सुनाई दी।
इसके बाद जब पुलिस एनएच 707 के साथ अन्दर खुले मैदान मे सार्वजिनक स्थान पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग वहां बैठे हुए थे। जब पुलिस पास गई तो ताश के पत्ते पर रुपये लगा कर यह लोग जुआ खेल रहे थे। इस दौरान दो लोग तो मौके से फरार हो गए, लेकिन तीन लोगो को पुलिस ने पकड़ लिया।
फरार आरोपियों की पहचान सागर पुत्र मित्ता और सैफू पुत्र शकील अहमद के रूप में हुई है। पकड़े गए लोगों की पहचान गुरदास राम पुत्र रतन लाल निवासी गांव रामपुरघाट, गुरमेल सिहं पुत्र अमरा और अशोक कुमार पुत्र सुखराम निवासी धर्मकोट निहालगढ के रूप में हुई है।