महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को किया याद; गणित को बताया विज्ञान का जन्मदाता और व्यापार का प्राण
राजगढ़:
पीएम श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ में सोमवार को ‘यूथ एंड इको क्लब’ के सौजन्य से राष्ट्रीय गणित दिवस धूमधाम से मनाया गया। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को समर्पित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर क्लब प्रभारी एवं गणित प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने बच्चों को गणित के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मातृभाषा के अलावा गणित ही एकमात्र ऐसा विषय है जिसका हमारे दैनिक जीवन में सबसे अधिक महत्व है।
प्रवीण शर्मा ने गणित को ‘व्यापार का प्राण’ और ‘विज्ञान का जन्मदाता’ बताते हुए कहा कि यह विषय विद्यार्थियों के मानसिक विकास और उनकी बुद्धि को प्रखर बनाने में सहायक सिद्ध होता है।
दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में धीरज ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय जबकि विशाल व आंचल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, जूनियर श्रेणी में सृष्टि पहले, हर्षिता दूसरे और मोहित तीसरे स्थान पर रहे।
स्कूल प्रशासन ने विजेता छात्र-छात्राओं को उनकी बेहतरीन कलाकृति के लिए बधाई दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





