लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पहलगाम आतंकी हमला: पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय – विनय गुप्ता

Shailesh Saini | 22 अप्रैल 2025 at 9:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

आतंकी हमले को बताया शर्मनाक घटना, मृतकों के प्रति गहरी संवेदना और दुख व्यक्त किया

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन/सिरमौर:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकी हमले की जिला सिरमौर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस कायरतापूर्ण कृत्य को पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित बताते हुए कहा कि अब इस शर्मनाक हरकत के लिए पड़ोसी देश को सबक सिखाने की सख्त आवश्यकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गुप्ता ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर हमला मानवता को कलंकित करने वाली घटना है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद है और अब भारत सरकार को इस पर निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने भारत सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि इस घिनौनी घटना के अपराधियों का न केवल सफाया किया जाए, बल्कि आतंकवादी देश पाकिस्तान पर भी अब कठोर कार्रवाई करने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को अब और सहन नहीं किया जा सकता और आतंकवाद की जड़ों पर प्रहार करना अत्यंत आवश्यक है।विनय गुप्ता ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा है।उल्लेखनीय है कि इस आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 28 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक आपातकालीन बैठक हुई। बैठक के पश्चात अमित शाह सीधे जम्मू के लिए रवाना हो गए। जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर वहां के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उनके साथ थे। अमरनाथ यात्रा से पहले हुए इस आतंकी हमले के कारण धार्मिक पर्यटन भी अब भय के माहौल में है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]