HNN/ मनाली
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली इन दिनों पूरी तरह से सैलानियों से पैक हो चुकी है। आज क्रिसमस के मौके पर पर्यटन नगरी मनाली के तमाम पर्यटन स्थलों में सुबह से ही सैलानियों का उमड़ना शुरू हो चुका था। दोपहर तक सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला। खास तौर पर पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड पर हजारों की संख्या में पर्यटक चहलकदमी करते देखे गए।
बता दे पर्यटन नगरी मनाली का पर्यटन कारोबार जोर पकड़ रहा है। न्यू ईयर तक मनाली के तमाम होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट एडवांस में ही बुक हो चुके हैं। ऐसे में 2 जनवरी तक मनाली पूरी तरह से पर्यटकों से गुलजार रहेगी। उधर, बाहरी राज्यों से हर रोज लगभग 1500 से अधिक पर्यटक वाहन मनाली पहुंच रहे हैं जो कि यहां के खुशनुमा मौसम का आनंद ले रहे हैं।
वहीँ, होटल संचालकों ने बताया कि मनाली के अधिकतर होटल 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक पैक हैं। बताया कि इस बार का विंटर सीजन बेहतर रहने की उम्मीद है। आज क्रिसमस पर भी हजारों की तादाद में सैलानी मनाली पहुंचे हैं। वहीं आगामी दिनों के दौरान भी सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ेगी जिसके लिए होटल संचालकों ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं।