लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पधर उपमंडल में राजस्व लोक अदालत में 74 इंतकाल के मामलों का हुआ निपटारा

Ankita | Feb 28, 2024 at 8:56 pm

कल भी किया जाएगा राजस्व लोग अदालत का आयोजन

HNN/ मंडी

आज उपमंडल पधर में तहसीलदार पधर पुर्ण चंद कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व हिमाचल प्रदेश और उपयुक्त मंडी व एसडीएम पधर के आदेश अनुसार जिसमें तहसील पधर में 28 फरवरी को पधर के डलाह और पाली में लोक अदालत का आयोजन किया गया।

आज लोक अदालत में कुल 81 इंतकाल के मामले आए, जिसमें 74 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया और जो मामले पार्टी के हाजिर ना होने के कारण बकाया रहे गए उनका भी जल्द निपटारा किया जाएगा।

नाएब तहसीलदार पधर विकास कौंडल के द्वारा मुहाल पाली में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें मौके पर 15 इंतकाल किए गए। तहसीलदार पधर ने जानकारी देते हुए बताया कि इंतकाल के समय एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक भूमि का विक्रय 3 लाख 50 हजार में हुआ था लेकिन रजिस्ट्री 2 लाख 5 हजार की गई थी l

उन्होंने इस मामले पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जो बकाया पंजीकरण राशि 11 हजार 600 रु थी जो सरकार को जानी थी। उसे बैंक के माध्यम से उनके द्वारा सरकार के पक्ष में जमा करवाया गया।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पधर में कल भी राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमे में वह तहसील पधर में जितने भी मामले इंतकाल व निशान देहई और तक्सीम के बचे है। उनका वह जल्दी निपटारा करने की कोशिश करेंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841