पंचायत प्रधान सहित पंचायत वासियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
HNN / पच्छाद
शिक्षा नहीं तो कोई भविष्य नहीं इसी को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों कई स्कूलों को अपग्रेड कर बच्चों को शिक्षा घर द्वार पर मोहिया करवाने में जुटे हैं। गौर हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च विद्यालय तो है परंतु वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए अभी भी बच्चों को दूरदराज क्षेत्रों में आठ से 10 किलोमीटर का सफर तय कर शिक्षा प्राप्त करने जाना पड़ता है।
ऐसा ही एक स्कूल ग्राम पंचायत कोटला पंजोला के अंतर्गत आता है, जो पिछले लंबे अरसे से उच्च विद्यालय था परंतु पंचायत प्रधान हेमराज कश्यप कोटला पंजोला एवं ग्रामीणों की सरकार से मांग थी कि उनके स्कूल को अपग्रेड किया जाए जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई और इस राजकीय उच्च विद्यालय का दर्जा बढ़ाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला पंजोला कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों के साथ साथ ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है।
बता दें कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने या तो नारग जाना पड़ता था या फिर 8 से 10 किलोमीटर का सफर तय करके औच्छघाट अथवा नौणी के स्कूलों की ओर रुख करना पड़ता था परंतु अब घर द्वार पर ही शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। ग्राम पंचायत कोटला पंजोला के प्रधान हेमराज कश्यप तथा पंचायत वासियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप, पच्छाद विधायक रीना कश्यप, मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भंडारी तथा पच्छाद मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू का आभार व्यक्त किया है।