लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पंचायत प्रधान और सचिव पर गबन का मामला, 42,900 रुपये की रिकवरी का नोटिस

Published ByPARUL Date Nov 12, 2024

Himachalnow/कांगड़ा

विकास खंड परागपुर की एक ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्य के मस्टरोल पर कामगारों की फर्जी हाजरियां लगाकर 42,900 रुपये का गबन हुआ है। शिकायतकर्ता के अनुसार मस्टरोल में जिस निर्माण कार्य पर कामगारों की फर्जी हाजरियां लगाई गई हैं, वहां मौके पर निर्माण कार्य हुआ ही नहीं है।

ब्लाॅक खंड अधिकारी परागपुर मुकेश कुमार ने इस मामले की जांच करवाने के बाद आरोपित पंचायत प्रधान और पंचायत सचिव को 42,900 रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी किया है। इस मामले को उजागर करने वाले परीक्षित धीमान ने बताया कि उन्होंने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी। जानकारी के मुताबिक जब सभा फंड से 42,900 रुपये निकलने की जांच विभाग की ओर से की गई तो मामला सही पाया गया।

पंचायत निरीक्षक देशराज ने बताया कि इस मामले में पंचायत के पदाधिकारियों पर पेनल्टी लगाना तय है। पंचायत में एक ही दिन एक व्यक्ति की हाजिरी कई जगह लगाई पाई गई। इसके चलते यह कार्रवाई हुई है। बीडीओ परागपुर ने कहा कि ब्लाक की एक पंचायत में विकास कार्यों के लिए जारी धनराशि में अनियमितता सामने आई है। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और अब 42900 रुपये की रिकवरी डाली गई है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841