लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी

Published ByPARUL Date Sep 22, 2024

HNN/बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में इस बार श्राद्ध पक्ष के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। विशेषकर नैना देवी मंदिर में जहां रविवार की छुट्टी के बावजूद भक्तों की भीड़ अपेक्षाकृत कम नजर आई। मंदिर के सुरक्षा प्रभारी कैप्टन बालक राम ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के प्रभाव से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी गई है, लेकिन फिर भी भक्तों को माता के दर्शन के लिए लाइनों में भेजा जा रहा है।

दोपहर की आरती के समय थोड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, लेकिन पूरे दिन मंदिर में भक्तों की कमी बनी रही। पंजाब के रोपड़ से आए श्रद्धालु मिथुन जैन ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के चलते उन्होंने माता श्री नैना देवी के दरबार में खीर का भंडारा भी लगाया है।

इस प्रकार, श्राद्ध पक्ष के चलते नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है, लेकिन भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841