9 क्विंटल से ज़्यादा घराट में रखी मक्की करी तबाह
HNN/ श्री रेणुका जी
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नेहरस्वार पंचायत में भालुओं के आने से दहशत का माहौल फैल गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार भालुओं की संख्या एक से ज़्यादा बताई जा रही है। गांव के प्रधान देशराज ठाकुर व पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहे भालुओं ने पंचायत क्षेत्र में लगे हुए घराटों को काफी नुक्सान पहुंचाया है।
बताया कि नहर गांव के सिरमौर सिंह, चलाना गांव के शमशेर तथा स्वार गांव के रतन सिंह के घराट में रखी करीब तीन -तीन क्विंटल मक्की को तहस नहस कर दिया है। जिसको लेकर गांव में काफी दहशत का माहौल भी है। भालुओं के द्वारा इन घराटों के दरवाजे फट्टे आदि भी तोड़ दिए गए है।
बताना जरूरी है कि स्थानीय ग्रामीण गांव के इन घराटों में अपनी गेहूं व मक्की आदि को पिसवाने के लिए आते है। ग्राम प्रधान देशराज ठाकुर के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है। हालाँकि, जंगली भालू अभी तक आबादी वाले क्षेत्र में नहीं दिखे है बावजूद इसके घासनियों से घास लाने वाले गांव के लोग अपने खेतों में जाने से भी कतरा रहे है।
पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा ने प्रशासन और वन विभाग से इन भालुओं को पकड़ने की भी गुजारिश करी है।