HNN/ राजगढ़
भारत लोक शिक्षा परिषद के सौजन्य से राजगढ़ ब्लाॅक के नईनेटी में एक दिवसीय संच सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमें संच शीलाबाग और सनौरा के अंतर्गत आने वाले 60 एकल विद्यालयों के 120 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कसुपंटी कांग्रेस के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतर सिंह ठाकुर ने किया जबकि समापन अवसर पर अरूण चैहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
अतर सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को संस्कारित बनाने में एकल विद्यालयों द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा जिस प्रकार गांव गांव में एकल विद्यालय खोलकर बच्चों व अभिभावकों को विभिन्न विषयों बारे जागरूक किया जा रहा है वह एक सराहनीय कदम है और इसे भविष्य में भी बनाए रखा जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इससे पहले संच प्रमुख शीलाबाग मीरा और संच प्रमुख सनौरा सपना ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए एकल विद्यालय के बारे विस्तार से जानकारी दी। संच प्रमुख मीरा ने बताया कि गांव गांव में एकल विद्यालय खोलने का पंचमुखी उददेश्य है जिसमें सबसे प्रमुख उददेश्य बच्चों को सुसंस्कारित बनाना है ताकि वह देश व समाज के सच्चे नागरिक बन सके।
इसके अतिरिक्त चार अन्य उददेश्य में प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य, ग्राम स्वाभिमान जागरण और ग्राम उत्थान है। उन्होंने बताया कि संच शीलाबाग और सनौरा के अधीन तीस-तीस एकल विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण चैहान ने एकल विद्यालय पर अपने विचार रखे तथा सम्मेलन के सफल आयोजन पर संच प्रमुखों को बधाई दी।
उन्होंने सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भी वितरित किए। इस अवसर पर अरूण चैहान ने 11 हजार, सेवानिवृत सेना के जवान विद्यानंद ने 8100 रुपए तथा अतर सिंह ठाकुर और उप प्रधान नेई नेटी अजय कंवर ने 11-11 सौ रुपए एकल विद्यालय के बच्चों को प्रदान किए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group