HNN/शिमला
शिमला की एक कंपनी की ओर से सुरक्षा गार्ड, ट्रेनी मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स एग्जिक्यूटिव के 270 पद अधिसूचित किए गए हैं। सुरक्षा गार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, सुरक्षा सुपरवाइजर और ट्रेनी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 12वीं पास और सेल्स एग्जिक्यूटिव के लिए स्नातक पास रखी गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 36 वर्ष के बीच रखी गई है।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 9 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय नूरपुर, 10 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय इंदौरा, 11 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय बैजनाथ, 12 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय देहरा और 13 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय ज्वालाजी में सुबह 11 बजे पहुंचकर संबंधित कंपनी के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कापी और अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं। रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नंबर से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही इवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





