लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नूरपुर उपमंडल में दो दिन में इंतकाल के 514 मामलों का किया निपटारा

Ankita | Nov 1, 2023 at 12:49 pm

HNN/ कांगड़ा

प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व मामलों के घरद्वार के नजदीक त्वरित निपटारे के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत नूरपुर उपमंडल में दो दिनों में इंतकाल (म्यूटेशन) के 514 मामलों का निपटारा किया गया। यह जानकारी देते हुए एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि नूरपुर तहसील के तहत तहसीलदार राधिका तथा नायब तहसीलदार यकूब मोहम्मद ने 315 इंतकाल के मामलों का निपटारा किया।

जबकि सदवां उप तहसील में नायब तहसीलदार ज्ञान चंद की देखरेख में 199 इंतकाल किए गए। एसडीएम ने बताया कि उपमंडल के तहत इंतकाल के कुल 1125 मामले लंबित थे जिसमें से 514 मामलों का निपटारा कर दिया गया है। जबकि लोगों के गैर हाजिर रहने तथा कुछ विवादित मामलों के कारण इंतकाल के 611 मामले शेष रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जो मामले किसी कारणवश लंबित रह गए हैं उनके शीघ्र निपटारे के प्रयास किए जाएंगे।

गुरसिमर सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों के लंबित अन्य राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे के लिए विशेष पग उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को राजस्व मामलों के लिए बार-बार कार्यालयों में ना आना पड़े। उन्होंने इंतकाल मुहिम को सफल बनाने के लिए राजस्व विभाग के सभी अधिकारिओं, कर्मचारियों तथा लोगों का आभार व्यक्त किया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841