लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

निशुल्क नेत्र जाँच शिविर / किन्नौर में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में इस दिन होगा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
12 दिसंबर, 2024 at 12:15 pm

Himachalnow / किन्नौर

जनजातीय जिला किन्नौर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कार्यकारी उपायुक्त डॉ. शशांक गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में डॉ. गुप्ता ने घोषणा की कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में 26 और 27 दिसंबर को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम और सरकारी वाहनों के चालकों के लिए नेत्र जांच अनिवार्य होगी। यह आदेश टैक्सी यूनियन के चालकों पर भी लागू होंगे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिले के संवेदनशील दुर्घटना स्थलों और ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। निजी स्कूलों की बसों की फिटनेस और मोटर वाहन अधिनियम की सख्त अनुपालना सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जसपाल, और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841