HNN / मंडी
जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के तहत कनैड़ में एक निर्माणाधीन भवन में काम चल रहा था। इस दौरान तीसरी मंजिल पर काम करते वक्त एक मजदूर अचानक नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूर उसे तुरंत अस्पताल ले आए जहां उसे प्राथमिक उपचार के दौरान नेरचौक मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार देर शाम सरवन कुमार निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से शटरिंग उतार रहा था। इस दौरान अचानक वह अनियंत्रित होकर 30 फुट नीचे जमीन पर जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूर उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले आए। उधर डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841