लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

निजी बस ऑपरेट्रों को फायदा पहुंचाने की मंशा से बंद की गई चनाहल्ग-परवाणू-चंडीगढ़ बस- आशीष

Ankita | Jun 6, 2023 at 2:48 pm

HNN/ पच्छाद

सीपीआईएम पच्छाद कमेटी के सचिव आशीष कुमार ने जारी एक प्रेस ब्यान मे कहा कि हिमाचल प्रदेश के निर्माता यशवंत सिंह परमार के जन्मस्थली से सोलन डिपो की बस जो चनाहल्ग से चंडीगढ़ चलती थी उसको बंद करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

आशीष कुमार ने बताया कि न केवल ये बस क्षेत्र से इकलौती बस थी बल्कि क्षेत्र की दर्जनों पंचायत और चंडीगढ़ मे इलाज करवा रहे मरीजों के लिए सौगात थी। आशीष कुमार ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी यशवंत सिंह परमार के नाम पर हर चुनाव मे वोट तो मांग लेती है और चुनाव के बाद परमार के हि गृह क्षेत्र को मिलने वाली सुविधाओं को छीन रही है।

आशीष कुमार ने बताया कि इससे पुर भी एक बस बागथन से परवाणू को चलती थी वे बस भी कई वर्षों से बंद रही परन्तु इस बस के विकल्प के तौर पर चनाहल्ग से चंडीगढ़ बस चलाई गई परन्तु मौजूदा समय मे सरकार ने इस बस को भी बंद कर दिया है जोकि क्षेत्र के लोगों के लिए निराशा का विषय है।

आशीष कुमार ने कहा कि सरकार ने निजी बस मालिकों को फायदा दिलाने के लिए इस बस को बंद किया है। आशीष कुमार ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर ये रुट बहाल नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोगों को लाम बन्ध कर रुट की बहाली के लिए आंदोलन चलाया पड़ेगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841