लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन शहर की सुंदरता पर दाग लगाने वालों की खैर नहीं, मुख्य स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी..

SAPNA THAKUR | 30 नवंबर 2022 at 3:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

नाहन शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिये यह जरूरी है कि नगर परिषद डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था को सुदृढ़ करें। प्रातःकाल हर घर से कचरा एकत्र करने के लिये अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती शीघ्र की जानी चाहिए। यह बात उपायुक्त आर.के. गौतम ने आज उनके कार्यालय सभागार में आयोजित स्वच्छता अभियान की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में जिला के समस्त नगर निकायों के प्रधान, उप-प्रधान व अधिकारी उपस्थित थे।

आर.के. गौतम ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि नगर परिषद हर महीने सफाई व्यवस्था पर 5 से 6 लाख रुपये खर्च कर रही है, इसके बावजूद कचरे की समस्या की शिकायते आ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकानदार व घर से कचरा एकत्र के एवज में मासिक तौर पर निर्धारित शुल्क नियमित तौर पर एकत्र किया जाए। जो दुकानदार अथवा व्यक्ति शुल्क देने में किसी प्रकार की आनाकानी करता हो, उसे नोटिस दिया जाना चाहिए और यदि फिर भी शुल्क देने में विफल रहता है तो बिजली व पानी के कनेक्शन काटे जा सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त ने आम जनमानस व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना सहयोग करें और नगर परिषद को कचरा एकत्र करने का मासिक शुल्क अविलंब अदा करें। उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि बहुत से लोग नगर परिषद के वाहन में कचरा न डालकर सड़क किनारे अथवा गलियों में हर कहीं पर फेंक देते हैं। ऐसा करने से शहर की सुंदरता पर दाग लग रहा है और अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना भी बनी रहती है।

उपायुक्त ने कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जायेंगे जो हर समय नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के चालान किये जाने चाहिए। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के चालान करने की जरूरत पर भी बल दिया। बैठक में अवगत करवाया गया कि नाहन शहर में 1485 घरों से हर रोज कचरा एकत्र किया जा रहा है।

सफाई की दृष्टि से शहर के 13 वार्डों को 8 क्षेत्रों में बांटा गया है और प्रत्येक बीट में एक सुपरवाईजर निगरानी कर रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सफाई कर्मी आठ घण्टे कार्य करें और नियमित तौर पर घरों से कचरा एकत्र करने का कार्य सुनिश्चित बनाया जाए। इसी प्रकार पांवटा साहिब में भी उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने तथा डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करने की व्यवस्था को मजबूत बनाने को कहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]