नाहन में सब्जियों के दामों में हल्की गिरावट, टमाटर अभी भी महंगा

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में इन दिनों सब्जियों के दामों में पहले के मुकाबले हल्की गिरावट देखने को मिली है। आलू से लेकर गोभी तक तकरीबन सभी सब्जियों के दाम पहले के मुकाबले घट गए हैं। बड़ी बात तो यह है कि पहले की अपेक्षा टमाटर के दामों में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है।

हालांकि, टमाटर अभी भी लोगों की पहुंच से बाहर है। टमाटर पहले जहां 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था तो उसमें अब 20 रूपए की कमी दर्ज की गई है। टमाटर अभी जिला मुख्यालय नाहन के बाजार में 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। तो वही, आलू 25, प्याज 40, गोभी 20, लौकी 30 और अदरक 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

इसके अलावा धनिया तथा मेथी की एक गुच्छी 10-10 रुपए में बिक रही है। गृहणियों आशा, नीता, सुमन, अंजू, सुनीता, शिवानी, नीलम और गरिमा ने बताया कि सब्जियों के दामों में पहले के मुकाबले गिरावट आई है जिससे उन्होंने कुछ हद तक राहत की सांस ली है। हालांकि टमाटर के दामों में अभी भी नरमी नहीं आई है।


Posted

in

,

by

Tags: