शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्यवाही, संबंधित कर्मी ने खुर्द-बुर्द किए सीमेंट के इतने बैग….
HNN/ नाहन
सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के ढाबों मोहल्ले में एक विभाग के कर्मी द्वारा निजी मकान में सरकारी सप्लाई में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट के बैग का इस्तेमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सीमेंट के बैग के अलावा सरिया व पत्थर के इस्तेमाल को लेकर भी शिकायत की गई है। जानकारी के मुताबिक, नाहन शहर के ढाबों मोहल्ला में एक विभाग के कर्मी द्वारा मकान का निर्माण किया जा रहा है।
इस मकान के प्लाट पर फिलहाल फाउंडेशन व पिलर बनाने का कार्य चल रहा है। मकान के प्लाट पर शनिवार को करीब 40 बेग सरकारी सप्लाई के प्लाट पर रखे गए थे। आसपास के सूत्रों द्वारा इसकी शिकायत कच्चा टैंक पुलिस चौकी को की गई। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर गई। पुलिस की टीम द्वारा मौके पर शिकायतकर्ता के बाकायदा बयान भी दर्ज किए गए।
परंतु शनिवार रात को मौके पर पुलिस द्वारा सीमेंट के बैग देखने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा पुलिस शिकायतकर्ता के बयान लेने के बाद मौके से वापस चली गई। इस बीच संबंधित कर्मी को सूचना मिल गई कि पुलिस सीमेंट के बैग की शिकायत को लेकर मौके पर पहुंची है। जिसके बाद शनिवार रात व रविवार के करीब 36 घंटे का समय संबंधित व्यक्ति को मिल गया तथा मौके से सरकारी सप्लाई के 40 सीमेंट के बैग को खुर्द-बुर्द कर दिया गया।
हैरानी की बात तो यह है कि ऐसे मामलों में हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसी भी प्रकार की छूट न देने की गाइडलाइन जारी की गई है। परंतु भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों को यदि पुलिस मौके पर ही अनदेखा करेगी तो शिकायतकर्ता किस प्रकार पुलिस को इस तरह की सरकारी योजनाओं के सामग्री के इस्तेमाल की शिकायतें करेंगे। शिकायतकर्ता भी इस मामले में नाराजगी जता रहे हैं।
प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि एक और तो पुलिस भ्रष्टाचार के मामलों को संज्ञान में लाने का हवाला देते हुए शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखने की बात करती है तो दूसरी और यदि इस तरह की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही नहीं की गई तो भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को इससे जहां भ्रष्टाचार की सामग्री को खुर्द-बुर्द करने का मौका मिल जाता है तो वहीं उनके हौसले भी बुलंद हो जाते हैं।
गौर हो कि कई बार निजी मकान में सरकारी सप्लाई के सीमेंट पाइपलाइन व सरिया के साथ-साथ बजरी रेत व पत्थर के इस्तेमाल की शिकायतें लोगों द्वारा की जाती है। शिकायतकर्ता के मुताबिक ढाबों मोहल्ले में निर्मित किए जा रहे मकान में विभाग के कर्मी द्वारा निजी मकान का निर्माण किया जा रहा है तथा इस मकान में विभागीय सप्लाई के सीमेंट सरिया पत्थर व अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उधर, इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बेहद ही संगीन मामला है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामला उनके संज्ञान में नहीं है। परंतु तुरंत इस मामले की छानबीन कर उचित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। रमन कुमार मीणा ने कहा कि यदि पुलिस कर्मियों द्वारा इस मामले में लापरवाही बरती गई है तो इसकी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।