नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक अजय सोलंकी ने ग्राम पंचायत सैन की सेर के ग्राम तालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नाहन–शिवपुरी–तालों सड़क का निरीक्षण किया और जर्जर हालत देखकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
दो जेसीबी मशीनें भेजकर शुरू कराया काम
विधायक के निर्देश पर विभाग ने मौके पर दो जेसीबी मशीनें भेजकर सड़क की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के ठीक होने से ग्रामीणों की आवाजाही सुगम होगी और शिक्षा, स्वास्थ्य व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ग्रामीणों से मुलाकात और आश्वासन
निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय नागरिकों से भी मुलाकात की और उनकी अन्य समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला मंडल भवन और सामुदायिक भवन का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही।
स्थानीय लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पंचायत प्रधान रेखा भाटिया, उपप्रधान सतिन्द्र ठाकुर, संतोष कपूर, महिला मंडल प्रधान पार्वती देवी, उपप्रधान कौशल्या देवी, प्रमोद कुमार, जसवंत सिंह, यशवंत सिंह और कन्हैया लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





