लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन बाजार पर तहबाजारियों का कब्जा

Shailesh Saini | 9 मार्च 2023 at 1:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

फायर सीजन शुरू मगर बाजार की सड़कों पर अवैध कब्जा कर बैठे सब्जी विक्रेता, प्रशासन बेखबर

HNN/ नाहन

फायर सीजन शुरू होते ही बेहतरीन साजो सामान से सुसज्जित फायर डिपार्टमेंट पर प्रशासनिक अव्यवस्था भारी पड़ती नजर आ रही है। इसकी बड़ी वजह तंग गलियों वाले बाजार पर तहबाजारियों और अवैध कब्जा धारियों का कब्जा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सबसे ज्यादा बुरा हाल दिल्ली गेट से बड़ा चौक की ओर जाते हुए ठीक साइंस ब्लॉक के नीचे दर्जनों सब्जी विक्रेताओं ने फडी लगाकर पूरी सड़क को कब्जे में ले लिया है।

अब ऐसे में यदि शहर के बीच घनी आबादी में या किसी दुकान में कोई आगजनी की घटना हो जाती है तो बाजार में किसी भी तरह का फायर टेंडर इंटर नहीं कर पाएगा।

जानकारी तो यह भी है कि अवैध कब्जा धारी सब्जी विक्रेताओं से एमसी के द्वारा पैसे भी लिए जाते हैं। हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा सब्जी उगाने वाले स्थानीय किसानों को शमशेर बॉयज स्कूल के साथ बैठने की जगह दिलाई गई थी।

जिसके बाद यह स्थानीय किसान सब्जी बेचने के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल के ठीक सामने दिल्ली गेट के पास बैठना शुरू हो गए। चूंकि ऑफ सीजन में लोकल सब्जियां होती नहीं है ऐसे में ना केवल स्थानीय किसान बल्कि अन्य लोगों ने भी मुफ्त की जगह में सब्जी बेचने का धंधा शुरू कर दिया।

इसका सबसे बड़ा नुक्सान दशकों से बड़ा चौक में बैठे स्थानीय सब्जी विक्रेताओं को हुआ। वही पूरा का पूरा बाजार एक दूसरे को देखते हुए अवैध कब्जा धारियों से पट गया।

अब हालात यह है कि ना केवल अवैध फडी कब्जा धारी बल्कि स्थाई रूप से दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने भी दुकानों के बाहर तहबाजारी का धंधा शुरू कर दिया। जिसके चलते लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है।

ऐसे में यदि कहीं भी आगजनी की घटना हो जाए तो संभवत जब सब कुछ जलकर खाक हो जाएगा तब कहीं जाकर अग्निशमन विभाग अपने साजो सामान के साथ घटनास्थल पर पहुंच पाएगा।

हैरानी तो इस बात की भी है कि यहां बेचे जाने वाली सब्जियां और फल फ्रूट किस गुणवत्ता के हैं उसको लेकर भी सवालिया निशान लग जाते हैं। अधिकतर दुकानदार सड़ा गला बासी फल फ्रूट बेचकर लोगों को बीमारियों की ओर धकेल रहे हैं।

जिला का फूड सेफ्टी विभाग भी आंखें मूंदे केवल दफ्तर तक बैठे रहने में सीमित रह गया है। अधिकतर फल सब्जी विक्रेताओं की फडियों पर रेट लिस्ट तक गायब है।

हालांकि नाहन नगर परिषद के द्वारा पहले भी दिल्ली गेट के पास बैठे अवैध सब्जी विक्रेताओं को उठा दिया गया था। मगर नेताओं को अपने वोट बैंक के चक्कर में इन अवैध कब्जा धारियों का फेवर लेना पड़ा था।

वही नाहन नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर का कहना है कि यह बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि इस बार जो हाउस बैठेगा उसमें दिल्ली गेट के पास बैठे सब्जी विक्रेताओं को शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सामने पीपल के चबूतरे को बढ़ाकर जगह दी जाएगी।

वहीं उन्होंने बाजार में तहबाजारी को लेकर कहा की उनके द्वारा केवल त्योहार के सीजन में दुकान से बाहर सामान रखने की इजाजत दी जाती है। अब यदि कोई भी त्यौहर सीजन के बाद बाहर तहबाजारी करता है तो उस पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि जगह का घेराव और तहबाजारी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गलियों को साफ सुथरा और वास्तविक परिदृश्य में ही रखा जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]