प्रदेश ने पहली बार हिंदी भाषा का मोडल खुद किया है तैयार- राही
HNN/ नाहन
आज शुक्रवार को डाइट नाहन के सभागार में समग्र शिक्षा और विश्व बैंक के स्टार प्रोजेक्ट के तहत हिंदी विषय के उच्च माध्यमिक सेवारत शिक्षकों के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ बीआरसी नाहन में उप प्रधानचार्य डाइट हिमांशु भारद्वाज के द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उप प्रधानाचार्य डाइट हिमांशु भारद्वाज ने कार्यशाला में आए सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया और अपनी शुभकामनायें दी। कार्यशाला समन्वयक ओमकार शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में जिला सिरमौर के अलग-अलग शिक्षा खंडो से 37 भाषा अध्यापक भाग ले रहे है।
यह कार्यशाला 1 सितंबर से 5 सितंबर तक चलेंगी। जिसमें डॉ आईडी राही प्रवक्ता हिंदी, वीर सिँह, उरेन्द्र वर्मा, केवल शर्मा स्त्रोत व्यक्ति की भूमिका निभायेंगे। कार्यशाला के पहले सत्र में डॉ. आईडी राही ने इस कार्यशाला के उद्देश्य पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की और बताया कि हिमाचल प्रदेश ने पहली बार प्रशिक्षण के लिए हिंदी भाषा का यह मॉड्यूल स्वयं बनाया है।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में उरेन वर्मा ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 और हिंदी भाषा पर विस्तृत में अपनी बात रखी। बाद दोपहर के सत्र में केवल शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं भाषा पर अपनी बात रखी। आखिरी सत्र में वीर सिँह ने उच्चतर माध्यमिक शिक्षा स्तर पर भाषा शिक्षण पर अपने विचार रखते हुए भाषा के विभिन्न रूपों पर चर्चा की।