हिमाचल नाऊ न्यूज़, नाहन:
आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन से आजीवन कारावासी के फरार होने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के शाहाबाद निवासी हरीश कुमार जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष है, वह वीरवार को कारागार के खुले परिसर (ओपन जेल) से फरार हो गया है।
फरार कैदी हरीश हत्या के जुर्म में पिछले 20 वर्षों से सज़ा भुगत रहा था। आधिकारिक बयान के अनुसार, उसका बेहतर चरित्र देखते हुए आजीवन कारावासी को बंद जेल से खुले में मंदिर पूजा में नियुक्त किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह पिछले छह महीने से जेल परिसर के मंदिर में सेवा कर रहा था। वीरवार को शाम की रोल कॉल के समय कैदी अनुपस्थित पाया गया, जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जेल परिसर में खोजबीन करने के बाद कैदी को फरार घोषित कर दिया गया। हालांकि, जिस दिन कैदी फरार हुआ उस दिन जेल सुपरिटेंडेंट छुट्टी पर थे, बावजूद इसके कैदी के फरार होने की सूचना नाहन पुलिस को दे दी गई है।
हैरानी तो इस बात की है कि फरार हुए कैदी की प्रीमेच्योर रिलीज (समय से पूर्व रिहाई) के लिए फाइल भी लगी हुई थी, यही नहीं, कैदी की छुट्टी के लिए पैरोल भी मंजूर हो रखी थी, बावजूद इसके कैदी फरार हो गया।
बताना ज़रूरी है कि आदर्श केंद्रीय कारागार में बेहतर आचरण वाले तथा जिनकी जेल की कैद आधी से ज्यादा पूरी हो चुकी होती है, उन्हें खुली जेल में कार्य करने की अनुमति दी जाती है।
आश्चर्य की बात तो यह है कि खुले परिसर में काम करने वाले कैदियों में अभी तक कोई भी कैदी फरार नहीं हुआ था। यह पहला ऐसा मामला है जिसमें अपनी सज़ा के 20 वर्ष भुगतने के बाद भी कैदी फरार हो गया है।

जेल अधीक्षक भानु प्रकाश शर्मा के द्वारा खबर की पुष्टि करते हुए बताया गया कि 65 वर्षीय आजीवन कारावासी हरीश वीरवार को फरार हुआ है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की बाबत पुलिस में मामला दर्ज कर दिया गया है। वहीं जेल विभाग के द्वारा फरार कैदी की ताजा फोटो भी जारी की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





