लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन चौगान की शान महक रेस्टोरेंट जलकर हुआ राख

Shailesh Saini | 5 मार्च 2023 at 9:25 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

लाखों का सामान और फर्नीचर जलकर हुआ खाक, रसोई तक पहुंचने से पहले पाया आग पर काबू

HNN/ नाहन

सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान व शहर के सेंटर में स्थित महक रेस्टोरेंट आग की भेंट चढ़ गया है। हादसा आज सुबह रविवार का है। बताया जा रहा है कि सुबह किसी व्यक्ति के द्वारा बंद पड़े रेस्टोरेंट्स धुआ निकलता देखा गया । देखते ही देखते पूरा रेस्टोरेंट्स आग के शोलों में बदल गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रेस्टोरेंट में अचानक आग लगने की सूचना रेस्टोरेंट के मालिक कुनाल सचदेवा को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा दी गई । कुनाल सचदेवा ने घटनास्थल पर आते आते इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दे दी।

मौके पर पहुंच कर जैसे ही रेस्टोरेंट का शटर खोला गया तो देखा कि आग ने अंदर तांडव मचा रखा था। अच्छी बात तो यह रही कि आग रेस्टोरेंट की रसोई तक नहीं पहुंची पाई।

बताया जा रहा है कि यदि यह आग रसोई तक पहुंच जाती तो वहां रखे सिलेंडर आग पकड़ सकते थे या फिर ब्लास्ट भी हो सकते थे। सिलेंडरों की संख्या 4:00 से 5:00 तक बताई गई अब यदि कोई भी सिलेंडर फट जाता तो ना केवल रेस्टोरेंट के आसपास बल्कि रेस्टोरेंट के ठीक ऊपर बने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भी भारी नुकसान पहुंच सकता था।

बरहाल फायर डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया।लिया । जिससे नुकसान का आकलन नहीं किया जा सकता है। रेस्टोरेंट्स के मालिक कुणाल सचदेवा ने बताया कि बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को मौके पर पहुंचने में कुछ देरी हुई अन्यथा नुकसान को और बचाया जा सकता था।

फिलहाल मौके पर जो मंजर था उसमें रेस्टोरेंट में रखे 3 एसी, रेफ्रिजरेटर, पंखे, क्रोकरी का सारा सामान रेफ्रिजरेटर के साथ-साथ के पूरी सीलिंग जलकर राख हो चुकी है।

अग्निशमन विभाग के मौके पर पहुंचे प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि एक बड़ा हादसा बचा लिया गया है ।उन्होंने कहा कि नुकसान की डिटेल रेस्टोरेंट के मालिक से ली जा रही है तथा प्रथम अनुमान के मुताबिक लाखों रुपए का नुकसान आगजनी की घटना से हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]