लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं में आशातीत सुधार- डॉ. बिन्दल

SAPNA THAKUR | Jul 30, 2022 at 4:56 pm

HNN/ नाहन

चिकित्सा के क्षेत्र में नाहन विधानसभा में विगत साढ़े चार साल में आशातीत सुधार हुआ है। प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने शुक्रवार को 3 नई पीएचसी पंजाहल, सैनवाला-मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर व धौंलाकुंआ-रामपुर में सीएससी खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने आज नाहन में यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2017 से पूर्व अर्थात 70 सालों में कुल 6 पीएचसी खोले गए जिसमें धगेड़ा, जमटा, बनेठी, कौलांवालाभूड़, धौलाकुंआ और माजरा पीएचसी शामिल है।

जबकि विगत साढ़े चार वर्षों में यानि जयराम ठाकुर सरकार में 4 नये पीएचसी शंभुवाला, सुरला, बर्मा पापड़ी व कोलर में खोले गए हैं। अब प्रदेश सरकार ने 3 नई पीएचसी व एक सीएचसी नाहन विधानसभा क्षेत्र में खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस प्रकार नाहन निर्वाचन क्षेत्र में 70 सालों में 6 व वर्तमान के साढ़े चार साल में 7 पीएचसी और एक सीएचसी खोले गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कालाअम्ब क्षेत्र में हजारों मजदूर काम करने आते हैं। पूर्व में केवल एक ईएसआई डिस्पेंसरी यहां खोली गई है। अब भाजपा सरकार में डा. बिन्दल के भरपूर प्रयासों से 96 करोड़ रुपये की लागत से ईएसआई का बड़ा अस्पताल कालाअम्ब में खोला जा रहा है।

नाहन क्षेत्र में हेल्थ सब सेंटर के नये भवनों के निर्माण में भी क्रांति आई है। पीएचसी कोलर का नया विशाल भवन और पीएचसी बनेठी का नया भवन बनाकर जनता को समर्पित कर दिया गया है। पीएचसी बर्मा पापड़ी, पीएचसी सुरला का नया भवन बन रहा है, पीएचसी जमटा, पीएचसी शंभुवाला के भवन निर्माण के लिए धनराशि दे दी गई है और इसके लिए भूमि चयन का कार्य चल रहा है। एचएससी काटल-मंडलाह, एचएससी मीरपुर गुरूद्वारा, एचएससी मोगीनंद, एचएससी सैनवाला-आमवाला, एचएससी पंजाहल, एचएससी धौलाकुंआ, एचएससी रामपुर आदि के लिए धनराशि का प्रावधान करके भवन निर्माण कार्य जारी है।

इसके अलावा एचएससी पंजाहल, आमवाला-सैनवाला, मोगीनंद जनता को समर्पित कर दिए गए हैं। डा. बिन्दल ने कहा कि यदि हम नाहन क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में पूर्व के 70 सालों और वर्तमान सरकार के साढ़े चार सालों के कार्यों का तुलनात्मक अध्ययन करें तो यह पाएंगे कि हमने वर्तमान के मात्र साढ़े चार साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय और ऐतिहासिक उपलब्धियां की हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841