लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

नाहन कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका मनीषा ने असम में लहराया परचम, अष्टलक्ष्मी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में जीता द्वितीय पुरस्कार

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 28 दिसंबर 2025 at 7:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की एनएसएस स्वयंसेविका मनीषा ने असम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मनीषा ने प्रस्तुतीकरण में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया।

सिरमौर/नाहन

डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की स्वयंसेविका मनीषा ने असम में आयोजित 15 दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हिमाचल और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मनीषा ने 15 से 28 दिसंबर तक आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित इस गौरवशाली कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें हिमाचल और आंध्र प्रदेश के कुल 40 मेधावी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के दौरान आयोजित “असम भ्रमण” विषय पर आधारित प्रस्तुतीकरण में मनीषा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पूरे ग्रुप में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट, युवाओं को मिला मार्गदर्शन
इस विशेष शैक्षणिक भ्रमण के दौरान 27 दिसंबर को प्रतिभागियों ने असम लोक भवन में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने गरिमामय वातावरण में युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासन, नवाचार और सकारात्मक सोच के साथ ‘विकसित भारत’ के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति स्वरूप पुस्तकें भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

मार्गदर्शन और सहयोग को दिया श्रेय
मनीषा ने अपनी इस शानदार उपलब्धि का श्रेय एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन और निरंतर सहयोग को दिया है। इस सफलता पर डॉ. पंकज चांडक और प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ल ने मनीषा को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम युवाओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समझ को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]