लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन के समाजसेवी ईशान राव बने ‘यंग कम्युनिटी चैंपियन’, वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ नाम

Shailesh Saini | 23 सितंबर 2025 at 9:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन–

जिला सिरमौर के युवा समाजसेवी ईशान राव को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों के लिए ‘यंग कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें निफा (NIFA) के 25वें स्थापना दिवस समारोह में प्रदान किया गया।

इस उपलब्धि के साथ ही उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस बुक (इंग्लैंड) में भी दर्ज हो गया है, जिससे हिमाचल का नाम पूरे विश्व में रोशन हुआ है।निफा का रजत जयंती समारोह 21 से 23 सितंबर, 2025 तक आयोजित किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसकी शुरुआत दिल्ली के भारत मंडपम में हुई, जिसमें देश-विदेश के कई प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके बाद 23 सितंबर तक का कार्यक्रम करनाल में चला। इस दौरान 22 सितंबर को एक विशाल राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गई, जिसमें ईशान राव ने हिमाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व किया।

नाहन शहर के रहने वाले ईशान राव पिछले 13 वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि साल 2013 से ही वह रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वर्ष 2018 में उन्होंने ‘ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी सिरमौर’ की स्थापना की, जिसमें आज 1500 से ज्यादा सदस्य हैं।

यह सोसाइटी दिन-रात जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था करती है।यह समूह हिमाचल के अलावा चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, देहरादून, अंबाला और दिल्ली जैसे बड़े शहरों के अस्पतालों में भी मरीजों की रक्त संबंधी जरूरतों को पूरा कर रहा है।

ईशान ने बताया कि उनके प्रयासों से नाहन मेडिकल कॉलेज में नशे के शिकार युवाओं के लिए एक विशेष ओपीडी भी शुरू करवाई गई है।ईशान राव ने कहा कि वह समाज सेवा का यह प्रयास लगातार जारी रखेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]