लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन की साधना बर्मन हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त

Ankita | Sep 1, 2023 at 4:30 pm

HNN/ नाहन

हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय धीमान एवं राज्य महासचिव इशान अख्तर ने स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला सिरमौर की जिला अध्यक्षा साधना बर्मन को हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि साधना बर्मन स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला सिरमौर की जिला अध्यक्षा के रूप में पिछले कई वर्षों से सक्रिय कार्य कर रही है। साधना बर्मन ने हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय धीमान एवं राज्य महासचिव इशान अख्तर का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के साथ कार्य करने में मुझे बहुत खुशी हो रही है।

इसके अलावा जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए में हमेशा कटिबंध रहूंगी, साथ में प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने पर हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश के सभी 12 जिलों के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841